Image for Asarkari Prashasan Nayi Soch, Nayi Drishti

Asarkari Prashasan Nayi Soch, Nayi Drishti

See all formats and editions

भरत लाल मीणाभारतीय प्रशासनिक सेवा में लीक से हटकर काम कर अपनी विशिष्ट पहचान बनानेवाले श्री भरत लाल मीणा कर्नाटक कैडर के लोकप्रिय अधिकारी हैं। 5 फरवरी, 1957 को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिलांतर्गत सुंडरी गाँव में जनमे श्री मीणा ने जनसहभागिता के बल पर कर्नाटक में अपनी ऐसी अमिट छाप छोड़ी है कि अपने तीन दशक के सेवाकाल में वे जहाँ भी रहे, वहाँ के लोग उनके काम को आज भी याद करते हैं।श्री मीणा ने हजारों लोगों में क्रियाशीलता और स्वसहायता का जो बीज बोया, वह आज वटवृक्ष बन चुका है। अब हजारों गाँवों में ग्रामवासी अपने गाँव के विकास हेतु सरकारी विभाग के आदेशों के मोहताज नहीं हैं। वे स्वयं पहल करते हैं और समस्याओं का समाधान कर लेते हैं। कई पुरस्कारों से सम्मानित श्री मीणा ने सरकारी योजनाओं में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 'अपना देश' संस्था की स्थापना की। भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल होने से पूर्व वे राजस्थान प्रशासनिक सेवा में बी.डी.ओ. के पद पर रहे। यहाँ रहते हुए उन्होंने जिन प्रशासनिक अनुभवों का साक्षात्कार किया, उन्हीं का प्रयोग उन्होंने कर्नाटक में किया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में कटे-फटे नोटों की छँटाई विभाग में पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने के बाद श्री मीणा ने स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में भी प्रोबेशनरी अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी निभाई।

Read More
Special order line: only available to educational & business accounts. Sign In
£25.49 Save 15.00%
RRP £29.99
Product Details
Prabhat Prakashan
935266549X / 9789352665495
Hardback
01/12/2018
India
304 pages
Children / Juvenile Learn More